चीन-पाकिस्तान की नई चालाकी… सार्क को रिप्लेस करने के लिए दक्षिण एशिया में नया गुट बनाने की कोशिश में ड्रैगन!

1 minute read

हाल ही में चीन के कुनमिंग शहर में पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक हुई थी. बताया जाता है कि ये बैठक इसी संगठन को मूर्त रूप देने देने की कूटनीतिक पैंतरों का हिस्सा थी गौरतलब है कि सार्क की बैठक 2016 के बाद से नहीं हुई है. 2016 में जब इसकी बैठक इस्लामाबाद में प्रस्तावित थी तभी जम्मू-कश्मीर के उरी में हमला हो गया था. यह

दक्षिण एशिया के राजनीतिक परिदृश्य में चीन और पाकिस्तान नया कूटनीतिक खेल करने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और चीन एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं जिसका उद्देश्य नया क्षेत्रीय संगठन बनाना है. ये नया संगठन दक्षिण एशियाई देशों के संगठन SAARC (South Asian Association for Regional Cooperation) को बेदखल कर स्वयं उसकी जगह ले सकता है

For All Latest Updates